इंदौर. शहर में ऑनलाइन और फोन पर ठगी करने वाली गैंग ने अब नए ढंग से लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। अब बैंक अधिकारी की जगह ठग गिरोह के बदमाश स्पॉ सेंटर में कटिंग, फेशियल, बॉडी मसाज और हेड मसाज के नाम पर तरह-तरह के ऑफर देकर 500 रुपए से रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें गूगल पे से लिंक भेजकर ठग रहे हैं।
क्राइम ब्रांच को खजराना इलाके में रहने वाले एक होम्योपैथिक के डाॅक्टर रफीक ने शिकायत की है कि उसे कुछ दिन पहले कुछ अज्ञात नंबरों के राहुल शर्मा नामक युवक और नेहा नामक युवती ने अलग-अलग नंबरों से फोन किए। दो बार उन्होंने फोन नहीं उठाया तो भी लगातार फोन आते रहे। नेहा नामक युवती से उनकी बात हुई और उसने इंदौर में खुले एक नए स्पॉ सेंटर का नाम लेकर उन्हें 500 रुपए में बॉडी मसाज और हेड मसाज का ऑफर दिया। इस पर उन्हें सेंटर में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए एक नंबर देकर गूगल पे से पेमेंट की मांग की। जैसे ही डॉ. रफीक ने रजिस्ट्रेशन के लिए हां कहा तो उन्होंने एक लिंक उन्हें वाट्स एप पर भेजकर उसमें सीधे पेमेंट करने को कहा। जैसे ही उन्होंने लिंक को क्लीक किया आरोपियों ने उनके मोबाइल को उक्त लिंक के जरिए रिमोर्ट मोड पर लेकर उनके खाते से 41 हजार रुपए की खरीदी कर ली। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस तरह किसी भी अंजान लिंक को मोबाइल में क्लिक न करें। ठग गिरोह इसी तरह की लिंक भेजकर ही लोगों से ठगी कर रहे हैं।