निर्मला ने कहा- 3 महीने तक किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज नहीं, खातों में मिनिमम बैलेंस भी जरूरी नहीं

नई दिल्ली. देश कोरोनावायरस के संक्रमण से संघर्ष कर रहा है। इस बीच, सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए आम आदमी और  कारोबारियों को आयकर ब्याज में रियायत, रिटर्न और अन्य नियमों की पालना में कई प्रकार के छूट का ऐलान किया है। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मौजूदा हालात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि संकट से जूझ रहे उद्योगों के लिए राहत पैकेज का ऐलान जल्द किया जाएगा। आम आदमी के लिए भी बड़ा ऐलान किया। निर्मला ने कहा- अगले तीन महीने तक किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके अलावा बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त को भी खत्म कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि आईटीआर रिटर्न फाइल करने और पैन-आधार लिंक करने की तारीख भी 30 जून तक बढ़ा दी गई है।


आम आदमी के लिए सरकार की तरफ से राहत के 4 कदम



  • 3 महीने तक किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज नहीं लगेगा

  • खातों में मिनिमम बैलेंस रखना भी जरूरी नहीं

  • आईटीआर रिटर्न फाइल करने की तारीख भी 30 जून तक बढ़ाई गई

  • पैन-आधार लिंक करने की तारीख भी 30 जून तक बढ़ाई गई


उद्योगों को राहत के लिए सरकार का ऐलान


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी, सीमा एवं उत्पाद शुल्क, दिवाला कानून, बैंकिंग, मात्स्यिकी आदि से संबंधित कई प्रकार की घोषणाएंकी। अधिकतर मामलों में आखिरी तारीख 30 जून तक बढ़ा दी गई है। 2018-19 के लिए देरी से इनकम टैक्स रिर्टन भरने की अंतिम तारीख 31 मार्च से बढ़कर 30 जून कर दी गई है। इस पर लगने वाले ब्याज 12 से घटाकर 9 प्रतिशत कर दिया गया है। टीडीएस को देर से जमा करने पर ब्याज की दर 18% से घटाकर 9% की गई है। 



  • टीडीएस में देरी से पेमेंट करने पर लगने वाले ब्याज को 18% से घटाकर 9% कर दिया गया है।

  • वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए इनकम टैक्स फाइल करने के लिए आखिरी तरीख 30 जून तक बढ़ाई गई।

  • विवाद से विश्वास स्कीम और आधार-पैन लिंक की तारीख भी बढ़ाकर 30 जून की गई।

  • 5 करोड़ रुपए से कम टर्नओवर वाली कंपनियों को लेट जीएसटी फाइलिंग पर कोई ब्याज, पेनाल्टी और लेट फीस नहीं लगेगी। मार्च-अप्रैल-मई में फाइलिंग की तारीख 30 जून तक बढ़ाई गई।

  • आयातकों और निर्यातकों को भी राहत, कस्टम क्लियरेंस अब 30 जून तक जरूरी सेवाओं में शामिल। 24 घंटे काम करेगी।

  • इस वर्ष कंपनियों के डायरेक्टरों को 182 दिन देश में रहने की अनिवार्यता से राहत दी गई।

  • एक करोड़ से कम का कारोबार करने वाली कंपनियों के खिलाफ दिवाली प्रक्रिया नहीं शुरू की जाएगी।


संक्रमण के चलते मंदी की ओर अर्थव्यवस्था


कोरोनावायरस फैलने से पहले ही देश की अर्थव्यवस्था सुस्ती में जा चुकी थी, लेकिन कोरोनावायरस फैलने से अब इसके मंदी की ओर जाने की आशंका जाहिर की जा रही है। इसके अलावा कई राज्यों में कर्फ्यू और करीब-करीब पूरे देश में लॉकडाउन जैसे हालात ने औद्यौगिक गतिविधियों को ठप कर दिया है। 


Popular posts
इंदौर में अब तक 1500 लोग क्वारैंटाइन, कल से आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की विशेष टीम भी सर्वे करेगी
पैदल घर जा रही 53 वर्षीय महिला के गले से चैन लूट बदमाशा हुए फरार
इंदौर. कोरोनावयरस से बचाव के लिए शहर में अब तक 1500 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। शनिवार से आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की विशेष टीम भी कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे के लिए उतरेगी। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के प्राथमिक संपर्क में परिजन भी शामिल है। इसके अलावा सेकंडरी कांटेक्ट का भी सर्वे किया जा रहा है। गुरुवार रात आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए मरीजों के घरों और क्षेत्र को शुक्रवार को सील किया गया। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार, गुरुवार रात इंदौर मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में 7 मरीज पॉजिटिव थे, वहीं भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट में भी 7 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी। इस प्रकार इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गई। डॉ. जड़िया ने बताया कि अब तक इंदौर में कुल 1500 लोगों को क्वारैंटाइन किया जा चुका है। गुुरुवार को 350 लोगों का सर्वे मेडिकल टीम द्वारा किया गया, इसमें से 85 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया और 15 लोगों को आइसोलेशन के लिए क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया। शनिवार से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं की विशेष टीम भी कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे के लिए उतरेगी। लगभग 200 कार्यकर्ताओं को इस टीम में शामिल किया गया है। यह टीम विशेष एप के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों में मरीज के परिजन शामिल हैं। इसके अलावा सेकंडरी संपर्क में आए लोगों का सर्वे करेगी। सीएमएचओ के अनुसार, जिन नए क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उन क्षेत्रों को भी कैंटोनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। अब तक जितने भी पॉजिटिव मिले हैं उनमें से अधिकांश मरीज के परिवार के सदस्य ही शामिल हैं जिन्हें प्रशासन द्वारा पहले से ही क्वारैंटाइन किया जा चुका था। प्रशासन द्वारा 800 चिन्हित लोगों को होम क्वारैंटाइन करने की तैयारी है।
3 भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर में देरी पर नाराजगी जताने वाले हाईकोर्ट के जस्टिस मुरलीधर का आधी रात को ट्रांसफर
स्पा सेंटर में ऑफर देने के नाम पर डॉक्टर के साथ 41 हजार की धोखाधड़ी